जिला विकास पर मंथन : प्रभारी मंत्री ने ली जिला योजना की समीक्षा बैठक

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
कैबिनेट मंत्री, उत्तराखण्ड सरकार एवं जनपद प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में शनिवार को ऋषिपर्णा सभागार में जिला योजना समिति एवं 20 सूत्री कार्यक्रम एवं खनिज फाउंडेशन न्यास शासी परिषद की बैठक हुई। जिसमें विभागों को आवंटित धनराशि के सापेक्ष योजनाओं की प्रगति को लेकर विस्तार से समीक्षा की गई और विभागों को योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता के साथ तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
प्रभारी मंत्री ने जिला योजना के अंतर्गत 40 प्रतिशत से कम धनराशि व्यय करने वाले विभागों को सख्त निर्देश दिए कि वे अपने कार्यप्रणाली में सुधार लाते हुए आवंटित बजट का समय पर उचित उपयोग करना सुनिश्चित करें। योजनाओं के टेंडर प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब न किया जाए। कार्यदायी संस्थाओं को अवमुक्त बजट एवं उसके सापेक्ष कार्या की प्रगति को लेकर संबंधित विभाग स्वयं मॉनिटरिंग करें और निर्माण कार्या को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा कराया जाए। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि विभागों के माध्यम से जिन योजनाओं पर काम चल रहा है या प्रस्तावित है, उन्हें संबंधित क्षेत्र के विधायकों के संज्ञान में भी अवश्य लाए। ताकि योजनाओं की बेहतर मॉनिटरिंग हो और पारदर्शिता बनी रही। बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत भी सभी विभागों को निर्धारित लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने प्रभारी मंत्री को जिला योजना, बीस सूत्री कार्यक्रम एवं खनिज फाउंडेशन न्यास के तहत संचालित कार्या की प्रगति से अवगत कराया। बताया कि जिला योजना में अनुमोदित परिव्यय 9948.10 में से 9324.37 लाख विभागों को आवंटित किया गया है, जिसमें से विभागों द्वारा 54.90 प्रतिशत व्यय कर लिया गया है। राज्य योजना में 59.16 प्रतिशत तथा केंद्र पोषित योजना में 82.17 प्रतिशत व्यय हो चुका है। बीस सूत्री कार्यक्रम में एनआरएलएम, जेजेएम, पीएम आवास को छोड़कर अन्य योजनाओं में संतोषजनक प्रगति है।
बैठक में सांसद नरेश बंसल, विधायक राजपुर खजानदास, विधायक कैन्ट सविता कपूर, विधायक विकासनगर मुन्ना सिंह चौहान, विधायक चकराता प्रीतम सिंह, विधायक उमेश शर्मा काऊ, विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुंडीर, जिलाधिकारी सविन बंसल, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह सहित समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।



