मिशन मर्यादा:उत्तराखंड में धार्मिक स्थलों पर हुडदंग करना पर्यटकों को पड़ा भारी
डीबील डेस्क/देहरादून | उत्तराखंड में पर्यटक स्थलों और पवित्र तीर्थ धामों पर हुडदंग मचाने वाले यात्रियों को काबू करने के लिए जारी उत्तराखंड पुलिस के मिशन मर्यादा अभियान के तहत एक माह में 10 हजार से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई। पुलिस ने आगे भी इस मामले में सख्ती बरतने के संकेत दिए हैं।
पर्यटक स्थलों,मंदिर घाट जैसे पवित्र स्थलों पर हुडदंग की घटनाएं सामने आने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने 15 जुलाई से मिशन मर्यादा शुरू किया था। इस विशेष अभियान के तहत खासकर गंगा किनारों पर हुड़दंग और नशा करने वालों को तुरंत गिरफ्तार करने के साथ ही उनके चालान करने के निर्देश दिए गए थे।
डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि बीते एक महीने में विशेष अभियान के तहत प्रदेश भर में कुल 10475 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिसमें से 1870 को गिरफ्तार किया गया। इस अभियान के दौरान उत्तराखंड पुलिस द्वारा कुल 19 लाख 50 हजार 480 रुपए का जुर्माना भी वसूला गया। डीजीपी ने बताया कि हुडदंगियों का खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा।