विधायक जोशी ने बारिश से हुए नुकसान का किया निरीक्षण

देहरादून। रविवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने नगर निगम देहरादून के तहत कई वार्डों का दौरा किया। उन्होंने भारी बारिश के कारण रिस्पना क्षेत्र में नदी किनारे हुए नुकसान का निरीक्षण किया और विभागीय अधिकारियों को तार-जाल एवं पुश्ता निर्माण करने को कहा।
विधायक जोशी ने बापूनगर, कैनाल रोड़ हैप्पी इन्कलेव, बारीघाट एवं आर्यनगर क्षेत्र में भारी बारिश के कारण प्रभावित नदी किनारे घरों का जायजा लेने अधिकारियों संग पहुॅचे। उन्होनें अधिकारियों को निर्देशित किया कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए भारी बारिश से पहले ही नदी किनारे तार-जाल का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाए। उन्होनें यह भी निर्देश दिए कि यदि जरूरी हो तो मशीनों से नदियों का रुख बदला जाए, जिससे की किसी भी प्रकार की आपदा या जनहानि से बचा जा सके। विधायक जोशी ने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि सरकार हरपल जनता के साथ है।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, निरंजन डोभाल, निशा शर्मा, पार्षद सरोज पंवार, रतन सिंह नेगी, नायब तहसीलदार डीएस राणा, लोनिवि, सिंचाई एवं ग्रामीण निमाण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Heavy Rain, MLA Joshi, inspected