उत्तराखंडसंस्कृति एवं संभ्यता
गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम में पांच लाख से अधिक तीर्थ यात्री कर चुके दर्शन

डीबीएल संवाददाता/ देहरादून।
जिला सूचना अधिकारी उत्तरकाशी से मिली जानकारी के अनुसार गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम में इस वर्ष यात्रा प्रारंभ होने के महज 27 दिनों में 5 लाख 18 हज़ार 504 श्रद्धालु दर्शन कर चुके है। उत्तरकाशी जनपद के जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा कि चारधाम यात्रा सुरक्षित सुगम एवं सुव्यवस्थित रूप से संचालित हो रही है। चारधाम यात्रा पर जिला प्रशासन की सतत निगरानी है और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए यात्रा से जुड़ी पूरी टीम सजगता के साथ कार्य कर रही है।