मॉ जगदीशिला की डोली पहुंची बड़कोट – श्रद्धालुओं ने किया परंपरागत तरीके से स्वागत
कुलदीप शाह
बड़कोट/उत्तरकाशी। मॉं जगदीशिला की डोली बड़कोट पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने परंपरागत तरीके से पूजा-अर्चना कर डोली का स्वागत किया और मन्नत मांगीं। इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी, पूर्व राजपुर विधायक राजकुमार सहित बड़कोट नगर पालिका अध्यक्ष अतोल सिंह रावत भी मौजूद रहे।
गुरूवार को मॉं जगदीशिला की डोली बड़कोट पहुंचने पर डोली के दर्शनार्थ श्रद्धालुओं का सैलाव उमड़ पड़ा। सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी डोली के दर्शन कर आशीर्वाद लेने पहुंचे। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अध्यक्ष बड़कोट अतोल सिंह रावत ने कहा कि धर्म और आस्था हमारी संस्कृति में समाहित है। उन्होंने कहा कि परम्पराओं को जीवित रखना आने वाली पीढ़ी के मागदर्शन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक प्रत्याक्षी संजय डोभाल ने कहा कि हमारे प्रदेश की संस्कृति और परम्परायें दुनिया भर में अनूठी मानी जाती हैं। उन्होंने कहा कि श्रद्धा और रीतियों को जीवित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।
डोली के दर्शन करने और आर्शिवाद लेने के लिए सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।