मोटिवेशनल गुरु शिव खेरा दून स्कूल में 7 जुलाई को देंगे व्याख्यान
देहरादून। अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मोटिवेशनल गुरु शिव खेरा देहरादून के दून स्कूल में 7 जुलाई को व्याख्यान देंगे। दून स्कूल में आयोजित होने जा रहे सत्र का आयोजन सायं 4 से 7 बजे किया जाएगा।
शिव खेरा का सत्र उनकी प्रसिद्धि अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बेस्ट बुक ‘यू कैन विन’ पर आधारित रहेगा। खेरा की ये बेस्ट सेलिंग किताब दुनिया भर में 3.7 मिलियन लोगों ने खरीदी और पढ़ी। इस पुस्तक का अनुवाद बीस से ज्यादा भाषाओं में हो चुका है। शिव खेरा की ख्याति दुनिया में एक सुप्रसिद्ध सम्मानित प्रेरक गुरू के साथ ही एक बेस्ट सेलर लेखक और सफल उद्यमी के रूप में है। वह दुनिया भर में कई मोटिवेशनल प्रेरक कार्यशाला आयोजित कर चुके हैं।
प्रोफेशनल, स्टूडेंट्स, बिजनेसमैन और सामान्य लोग उनके प्रेरक व्याख्यानों से लुभावित होते रहे हैं। शिव खेरा के हर व्याख्यान में गजब का बुद्धिमत्ता और ज्ञान के साथ ही सामाजिक व्यवहारिकता होती है। हाल ही में शिव खेरा की लॉच हुई नई बुक ‘यू कैन अचीव मोर लिव बाइ डिजाइन, नॉट बाइ डिफॉल्ट’ भी काफी प्रसिद्धि पा रही है।