मल्लीताल से एमटीवी चैलेंज साइकिल रेस शुरू
नैनीताल। उत्तराखंड हिमालयन एमटीवी चैलेंज साइकिल रेस सीजन तीन का शुभारंभ निदेशक उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद आरके जोशी व साइकिलिंग फेडरेशन महासचिव ओमकार सिंह ने पंत पार्क मल्लीताल से हरी झंडी दिखाकर किया। रेस में 56 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं जिनमें से 6 महिला प्रतिभागी भी हैं। नैनीताल से देहरादून तक विभिन्न मार्गों से होकर गुजरने वाली यह रेस 884 किमी लंबी होगी। इस दौरान प्रतिभागी अधिकतम 9508 फिट ऊंचाई से गुजरेंगे। रेस का समापन 16 अप्रैल को देहरादून में होगा। सीएम त्रिवेंन्द्र रावत विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित करेंगे।
यह होगा रेस का मार्ग :
एमटीवी साइकिल रेस शनिवार को नैनीताल से वाया भवाली-रामगढ़-भटलिया-धनाचूली-डोलबैंड- चलानीछीना-सुवाखान-दनियां-घाट होते हुए पिथौरागढ़ पहुंचेगी। 09 अप्रैल को पिथौरागढ़ से बागेश्वर, 10 अप्रैल को बागेश्वर से कर्णप्रयाग, 11 अप्रैल को कर्णप्रयाग विश्राम, 12 अप्रैल को कर्णप्रयाग से गुप्तकाशी, 13 अप्रैल को गुप्तकाशी से टिहरी, 14 अप्रैल को टिहरी से चिन्यालीसौड़, 15 अप्रैल को चिन्यालीसौड़ से मसूरी, 16 अप्रैल को देहरादून में रेस का समापन होगा और विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
Key Words : Uttarakhand, Nanital, Mallital, MTV Challenge Cycle Race, Start