सामाजिक सरोकार
17 अगस्त को कालसी में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार 17 अगस्त को देहरादून जिले के कालसी में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। सुबह 10ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक आयोजित शिविर में प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति मनोज तिवारी, न्यायमूर्ति आलोक महरा न्यायाधीश जनपद देहरादून प्रेम सिंह खिमाल, सदस्य सचिव, उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल प्रदीप मणि त्रिपाठी एवं जनपद देहरादून के न्यायिक अधिकारीगण प्रतिभाग करेंगे।
शिविर में चिकित्सीय परीक्षण, निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं दवाईयों का वितरण आदि किया जायेगा। ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज की ओर से इस मौके पर मेडिकल कैम्प का आयोजन कर मरीजों की जांच और जरूरी दवाइयां भी दी जाएंगी।