नगर पालिका चुनाव: निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान को मुस्तैद रहेगा पुलिस बल
देहरादून। प्रदेश में नगर पालिका चुनाव को लेकर आगामी 18 नवंबर को होने वाले मतदान को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैद रहेगा। चुनावी ड्यूटी को पूरी निष्ठा के साथ करने के लिए सूबे के पुलिस महानिदेशक अनिल के. रतूड़ी ने पुलिस के सभी जनपद प्रभारियों व परिक्षेत्र प्रभारियो के साथ वीडियों काॅन्फ्रेसिंग के माघ्यम से जरूरी निर्देश दिए।
मंगलवार को पुलिस महानिदेशक रतूड़ी ने पुलिस बल का मतदान केन्द्र पर सही ढ़ग से उपयोग कराये जाने पर बल दिया जिससे कोई अप्रत्यक्ष घटना न घट सके साथ ही उन्होने चुनाव निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण रुप से कराये जाने हेतु जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया।
अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि राज्य में होने वाले नगरपालिका चुनावों को शान्तिपूर्ण रुप से सम्पन्न कराये जाने हेतु 10000 नागिरक पुलिस, 20 कम्पनी पीएसी, 4000 होमगार्ड, 2000 पीआरडी नियुक्त किये गये है साथ ही जनपदों में शरारती तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
समीक्षा बैठक में जनपद में नियुक्त पुलिस बल का पदवार परीक्षण व अधिकतम पुलिस बल का निर्वाचन ड्यूटी में उपयोग करने, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक द्वारा मतदान केन्द्रों का भ्रमण व प्रत्येक मतदान केन्द्र से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी की अभिलेखीयकरण करने और निरोधात्मक कार्यवाही का प्रतिदिन विवरण उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं। फ्लाईंग स्क्वाड एवं अन्तर्राज्जीय बैरियरों पर चैकिंग करने अवैध शस्त्रों, शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन राम सिंह मीणा, अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना सुरक्षा वी विनय कुमार, पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था दीपम सेठ, पुलिस महानिरीक्षक संचार अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक पीएसी एपी अंशुमन, पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय जीएस मर्तोलिया आदि उपस्थित रहे।