नगरपालिका विकासनगर की टेंडर प्रक्रिया में घोटाले का आरोप ! जांच की उठाई मांग
देहरादून। जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष एवं जनसंघर्ष मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि जीरो टोलरेंश का नारा देने वाली सरकार की नाक के नीचे नगरपालिका परिषद विकासनगर ने अपने चहेते ठेकेदारों से सांठ-गांठ कर 2.38 करोड़ के 50 टेण्डर मात्र 0.10 प्रतिशत की दर पर स्वीकृत कर सरकार को लगभग 60-70 लाख का चूना लगा दिया। उन्होंने कहा कि इस घोटाले की उच्च स्तरीय जॉंच कराकर दोषी अधिकारियों एवं ठेकेदारों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।
बुधवार को देहरादून में एक रेस्टारेंट में आयोजित पत्रकार वार्ता में जनसंघर्ष मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने आरोप लगाया कि नगरपालिका विकासनगर द्वारा इन 50 टेण्डर्स की प्रक्रिया में जमकर घोटाला किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी टेण्डर केवल तीन ठेकेदारों के मध्य ही सम्पादित हुए।
नेगी ने कहा कि इन स्वीकृत निविदाओं में से अधिकांश निविदाओं के कार्यदेश भी पालिका द्वारा जारी किये जा चुके हैं। पालिका द्वारा अमूमन हर निविदा एक प्रतिशत से भी कम दर पर स्वीकृत की गयी, जिसमें लाखों का हेरफेर व सांठगांठ की गयी जिसके चलते सरकार को लाखों की चपत लगी है।
नेगी ने कहा कि टेण्डर प्रक्रिया में घोटालेबाजी देश को खोखला करने जैसा है। उन्होंने कहा कि मोर्चा सरकार से मांग करता है कि उक्त घोटाले की उच्च स्तरीय जॉंच कराकर दोषी अधिकारियों एवं ठेकेदारों के खिलाफ कार्यवाही करायें।
पत्रकार वार्ता में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, दिलबाग सिंह, बागेश पुरोहित, ओपी राणा, प्रभाकर जोशी आदि उपस्थित रहे