छात्रों ने रैली निकालकर दिया गंगा की स्वच्छता का संदेश
डीबीएल संवाददाता / विकासनगर
वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर के छात्रों ने रैली निकालकर गंगा की स्वच्छता व निर्मलता का संदेश दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य गोविंद राम सेमवाल की अध्यक्षता में नमामि गंगे योजना के नोडल अधिकारी डा. राजेंद्र प्रसाद बडोनी के नेतृत्व में नमामि गंगे एवं जल शक्ति मंत्रालय योजना के अंतर्गत नमामि गंगे उत्सव का शुभारंभ किया गया।
शुक्रवार को कार्यक्रम का शुभारंभ गंगा शपथ के साथ प्रारंभ किया गया। नोडल अधिकारी एवं डा. आशुतोष त्रिपाठी के नेतृत्व में शपथ दिलाई गई, जिसमें नदी किनारे कूड़ा इकठ्ठा न करना, गंगा में पूजन सामग्री व मूर्ति विसर्जन ना करना, घरों का कूड़ा प्लास्टिक नदी में ना डालना आदि की शपथ दिलाई गई। रैली के माध्यम से छात्रों ने सभी जनमानस को गंगा की स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक किया।।
इस मौके पर डा. विनोद रावत, दलीप कुमार भाटिया, पूरन सिंह चौहान, रुचि बडोनी, मनमोहन सिंह, शूरवीर दास, विपिन चंद्र काला आदि मौजूद रहे।