उत्तराखंड
नारी निकेतन की दो बालिकाओं को मिले परिजन
देहरादून। नारी निकेतन में पिछले करीब नौ साल से रह रहीं दो बालिकाओं को उनके परिजनों से मिलवाने में आखिरकार संस्थान को सफलता मिल ही गई। दोनों बालिकाएं मध्य प्रदेश की हैं। शुक्रवार को सचिवालय में रजनी व रेखा दोनों बालिकाओं ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भेंट की। मुख्यमंत्री रावत ने बालिकाओं के अपने घर वापिस लौटने पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें राज्य सरकार की ओर से 25-25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की बात कही।
मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि नारी निकेतन की स्थिति में सुधार आ रहा है। वहां की संवासिनियों व बालिकाओं द्वारा सूखे फूलों से धूप अगरबत्तियां बनाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम आवास मे उनसे मिलने के लिए आने वाले बहुत से लोग फूलों के बुके लेकर आते हैं। इन फूलों को नारी निकेतन भिजवाए जाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि इनका उपयोग धूप, अगरबत्ती बनाने में किया जा सकें। इस अवसर पर सचिव डॉ. भूपिंदर कौर औलख व बालिकाओं के परिजन भी उपस्थित थे।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Nariniketen, parijan