राष्ट्रीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता 2025 – मेधावी खिलाड़ियों को किया सम्मानित

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
राष्ट्रीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता 2025 का आयोजन देहरादून स्थित साउथ एशिया के सबसे बड़े आइस स्केटिंग रिंक हिमाद्रि में किया गया। प्रतियोगिता के दौरान राज्य के मेधावी खिलाड़ियों को सदस्य राज्यसभा एवं अध्यक्ष भाजपा उत्तराखंड महेंद्र भट्ट ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष शिव पैन्यूली ने कहा कि एसोसिएशन के प्रयासों के मद्देनजर मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी और खेल एवं युवा कल्याण रेखा आर्या के मार्गदर्शन और विशेष प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण अमित सिन्हा के प्रयासों से साउथ एशिया का सबसे बड़ा और व्यवस्थित आइस स्केटिंग खेल मैदान हिमाद्रि के रूप में आइस स्केटिंग रिंक उपलब्ध हो गया है, जिससे राज्य के खिलाड़ी भविष्य में भी लगातार राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अनगिनत मेडल हासिल कर अपना, राज्य और राष्ट्र का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य के खिलाड़ियों ने अभी तक 50 से अधिक राष्ट्रीय मेडल और 7 से अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल हासिल किए हैं।
कार्यक्रम के दौरान आइस स्केटिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित खिलाडियों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।



