राष्ट्रीय सरस मेला : गढ़रत्न नेगी दा की प्रस्तुति ने खूब तालियां बटोरीं
डीबीएल संवाददाता /देहरादून।
राष्ट्रीय सरस मेले में स्वयं सहायता समूहों के स्टाल पर पारंपरिक उत्पादों की जमकर खरीदारी हो रही है। आयोजन के संध्या कार्यक्रम की कड़ी में मंगलवार को गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी लोक गायक मीना राणा एवं अनिल बिष्ट की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया और खूब तालियां बटोरीं।
राष्ट्रीय सरस में मेले में प्रगति महिला आजीविका समूह की अध्यक्ष सूचि थपलियाल ने बताया कि उनके स्टाॅल में पारम्परिक उत्पाद अड़से, ग्रीप हर्बल टी, चाय मसाला, पिस्यूं लौण (पीसा हुआ नमक), मसाला धनिया पाउडर, लसन आदि स्टाॅल पर लगाये गये हैं जिनको खूब पसंद किया जा रहा है। हल्द्वानी नैनीताल के हल्दू पोखररा नायक से किरण जोशी के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अपने स्टाॅल में पारम्परिक चूड़ा , हल्दिया पीठिया आदि सामग्री लगाई हैं जिनको खूब पसंद किसा जा रहा है। जसपुर उधमसिंह नगर से स्वयं सहायक समूह गुरू कृपा की अधक्ष बीरवती बताती हैं कि महिलाओं द्वारा कुर्तिया आदि बनाकर विक्रय की जा रही हैं। राज्य 95 विकासखण्डों से आये स्वयं सहायता समूहों द्वारा अपने स्थानीय एवं पारम्परिक उत्पाद स्टाॅल में लगाये गए हैं। बाहरी राज्यों को 60 स्टाल आवंटित किया गये हैं।