स्वास्थ्य
इलाज में लापरवाही बरतने पर प्रभारी सचिव ने मांगा स्पष्टीकरण
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
डॉ आर राजेश कुमार, प्रभारी सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए पहुंचे मरीज के साथ लापरवाही बरतने के मामले में जिले की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा है।
प्रभारी सचिव ने कहा है कि मरीजों के इलाज में लापरवाही किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नही की जाएंगी और विभाग की ओर से लापरवाही करने वाले कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी का हवाला देते हुए कहा कि मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं देना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है।