शिक्षा और रोजगार
कोआॅपरेटिव बैंक में भर्ती पर हीलाहवाली से आवेदक बेरोजगार नाराज
डीबीएल संवाददाता / देहरादून
कोआॅपरेटिव बैंक में सहयोगी गार्ड की भर्ती प्रक्रिया को लेकर सरकार की ओर से हो रही हीलाहवाली से सूबे के बेरोजगार युवाओं में गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है।
उत्तराखंड कोआॅपरेटिव बैंक में वर्ष 2020 में वर्ग-4 के पदों पर सहयोगी गार्ड के पदों पर भर्ती निकाली गई थी जिसमे करीब 20 हजार युवाओं ने आवेदन किया था। मार्च 2021 मे कई जिलों मे शारीरिक परीक्षा भी शुरु हो गई थी लेकिन इसी दौरान तत्कालीन सरकार ने भर्ती पर रोक लगा दी थी। कई महीनों का समय गुजरने के बावजूद भर्ती प्रक्रिया के दोबारा शुरू न किये जाने से प्रदेश भर के बेरोजगार युवाओं में सरकार के खिलाफ नाराजगी बढ़ती ही जा रही है।
रोजगार के लिए आवेदन कर चुके युवाओं ने यथा शीघ्र मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखंड कोआॅपरेटिव बैंक में भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने की मांग की है।