सामाजिक सरोकार
नेहरू सिद्धांत केंद्र ट्रस्ट ने विभूतियों एवं मेधावियों को किया सम्मानित
मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान रहे मौजूद

व्यक्तिगत’ और ‘संस्थागत श्रेणियों में 20 लाख के नकद पुरस्कार प्रदान किए, मेधावी छात्रों को 2 करोड़ की छात्रवृत्तियाँ प्रदान कीं
डीबीएल संवाददाता ।
नेहरू सिद्धांत केंद्र ट्रस्ट, के तत्तवावधान में लुधियाना में आयोजित कार्यक्रम में “सत पॉल मित्तल नेशनल अवॉर्ड्स 2025” प्रदान किए गए। इस अवसर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया एवं छात्रवृत्तियों का वितरण किया।
नेहरू सिद्धांत केंद्र ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश भारती मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम में सत पॉल मित्तल नेशनल अवॉर्ड्स 2025 के पाँच विशिष्ट पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को प्लेटिनम और गोल्ड श्रेणियों में कुल 20 लाख की नकद राशि तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।



