दीन दयाल मातृ तीर्थाटन योजना में नए धार्मिक स्थल शामिल
डीबीएल संवाददाता/देहरादून। उत्तराखंड सरकार की ओर से वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक स्थलों के दर्शन कराने के लिए संचालति की जा रही दीन दयाल मातृ तीर्थाटन योजना में कई नए धार्मिक स्थलों को शामिल किया गया है।
जिला पर्यटन अधिकारी देहरादून ने बताया है कि उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद, देहरादून द्वारा शासन के निर्देशानुसार उत्तराखण्ड में निवास करने वाले 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को श्री गंगोत्री धाम, श्री बद्रीनाथ धाम व रीठा साहिब की दीन दयाल मातृ तीर्थाटन योजना के तहत् निःशुल्क यात्रा के प्राविधान को विस्तारित कर अन्य स्थलों को भी इस योजना में शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि अब उत्तराखण्ड के वरिष्ठ नागरिकों को पूर्व में निर्धारित स्थलों के अलावा कलियर शरीफ (हरिद्वार) ताडकेश्वर (पौड़ी), कालीमठ (रूद्रप्रयाग), जागेश्वर (अल्मोड़ा), बैजनाथ (बागेश्वर), गैराड़ गोलू (बागेश्वर), गंगोली हाट (पिथौरागढ), महासू देवता मंदिर हनोल (देहरादून), कालिंका (पौड़ी गढवाल) ज्वाल्पा देवी (पौड़ी गढवाल) आदि धार्मिक स्थलों को भी शामिल किया गया है।