राजनीतिक

चुनावी खर्च का ब्यौरा न देने वाले प्रत्याशियों को जिला निर्वाचन का नोटिस

देहरादून। विधान सभा चुनाव 2017 में देहरादून जिले से दावेदारी करने वाले कुछ प्रत्याशियों द्वारा चुनावी खर्च का ब्यौरा निर्धारित समय पर न दिए जाने के चलते जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से ऐसे प्रत्याशियों को नोटिस जारी किए गए हैं।

जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रविनाथ रमन से मिली जानकारी के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधान सभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को निर्वाचन के परिणाम घोषित होने के 30 दिन के अन्दर भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली को अपने निर्वाचन व्यय के दस्तावेज प्रस्तुत करने थे। स्पष्ट दिशा निर्देशों के बावजूद 10 अप्रैल, 2017 तक निर्वाचन व्यय का ब्यौरा न देने वाले प्रत्याशियों को नोटिस जारी कर कहा गया है कि वह इस लेटलतीफी का कारण सहित सभी व्यय दस्तावेज भारत निर्वाचन आयोग को प्रेषित करें जिसकी एक प्रति जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी को भी प्रषित करें। नोटिस में यह भी कहा गया है कि समय सीमा के भीतर निर्वाचन व्ययों का लेखा दाखिल करने वाले प्रत्याशियों के खिलाफ भारत निर्चाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यवाही के लिए वे प्रत्याशी पूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे।

इन प्रत्याशियों को जारी हुए नोटिस :

जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार अंतिम तिथि 10 अप्रैल, 2017 तक चुनावी खर्च की जानकारी दिए जाने में असफल रहे प्रत्याशियों में –
16-विकासनगर विधान सभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी कौशल किशोर गौतम, आल इण्डिया फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी के भास्कर चुग, निर्दलीय प्रत्याशियों में आशोक सिंह, राजीव कुमार। 17-सहसपुर विधानसभा क्षेत्र से उत्तराखण्ड क्रान्तिदल के शास्त्री पवन मलेठा, राष्ट्रीय लोक दल पार्टी प्रत्याशी मन्जू सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी गौरव पुण्डीर।
18-धर्मपुर विधानसभा से हमारी जनमंच पार्टी के मनमोहन लखेड़ा, निर्दलीय प्रत्याशी गुलिस्ता खानम, निरज सिंघल, मौहम्मद इस्माईल, रूपेन्द्र कुमार तोमर।
19-रायपुर विधानसभा क्षेत्र से उत्तराखण्ड क्रान्तिदल के अनिल डोभाल, राष्ट्रीय आदर्श पार्टी प्रत्याशी उषा नागर, सर्व विकास पार्टी की मॉ प्रभा किरन, राष्ट्रीय उत्तराखण्ड पार्टी के राजेन्द्र प्रसाद गैरोला एवं निर्दलीय प्रत्याशी तेजेन्द्र सिंह रावत, नागेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह नेगी, यज्ञभूषण शर्मा, रूखसार मंसूरी, विजय नाथ।
20-राजपुर विधानसभा क्षेत्र से उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी प्रत्याशी संदीप कुमार पाल।
23-डोईवाला विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश चन्द्र तिवारी।
24-ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से उत्तराखण्ड क्रान्ति दल से चुनाव लड़ चुके प्रत्याशी राजेन्द्र प्रसाद गैरोला शामिल हैं।

Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Notice, Candidates, Election Expenditure

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button