अब सप्ताह में 4 दिन चलेगी टनकपुर – दौराई एक्सप्रेस, किराया भी होगा कम

डीबीएल संवाददाता /देहरादून।
टनकपुर – दौराई एक्सप्रेस ट्रेन अब सप्ताह में 4 दिन चलेगी साथ ही इस ट्रेन के यात्रियों को पहले से कम किराया देना होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से टनकपुर – दौराई एक्सप्रेस को नियमित ट्रेन का दर्जा देते हुए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कुमाऊँ क्षेत्र के लोगों को अब लंबी दूरी तक बेहतर ट्रेन सेवाओं का लाभ मिलेगा। इससे स्थानीय यात्रियों को सुविधा मिलेगी, पर्यटन को नया आयाम मिलेगा और माँ पूर्णागिरि धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यात्रा सुगम होगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, इज्जतनगर ने बताया कि यात्रियों की सुविधा हेतु इस एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित संचालन 30 मार्च 2025 से टनकपुर से एवं 31 मार्च 2025 से दौराई से सप्ताह में चार दिन किया जाएगा।
इस दौरान गोविंद सामंत जिला अध्यक्ष, भाजपा, विपिन कुमार अध्यक्ष, नगर पालिका टनकपुर, दीपक रजवार विधायक प्रतिनिधि, रेखा देवी अध्यक्ष, नगर पालिका बनबसा, हेमा जोशी प्रदेश मंत्री, भाजपा, शिवराज सिंह कठायत, पूरन सिंह मेहरा जिला महामंत्री, भाजपा सहित कई गणमान्य व्यक्ति सहित अन्य उपस्थित रहे।