अंतरराष्ट्रीय
…अब ट्रंप ने जारी किया नया फरमान
अमेरिकी ट्रंप प्रशासन ने एक नया आदेश जारी किया है जिसके तहत छह मुस्लिम बहुल देशों से अमरीका आने वाले नागरिकों को नए वीजा नहीं जारी किए जाएंगे, लेकिन जिनके पास पहले से वीजा या ग्रीन कार्ड हैं उन पर कोई रोक नहीं लगेगी।
ये आदेश सूडान, सीरिया, ईरान, लीबिया, सोमालिया और यमन से आनेवालों पर लागू होगा। पूर्व में जनवरी में जारी किए गए आदेश में शामिल देशों में इराक को इस सूची से हटा दिया गया है। ये नया आदेश 16 मार्च से लागू होगा। पहले जारी आदेश के अनुसार जिन लोगों के पास वीजा और ग्रीनकार्ड थे उन्हें भी रोका जा रहा था जिसके बाद पूरी दुनिया में काफी हंगामा मच गया था।
Key Words : America, Donald Trump, decree, Green Card