काबिलेतारीफ: एनपीएसआर की टीम ने प्रोजेक्ट मुस्कान के तहत बांटी दीपावली की खुशियां
डीबीएल संवाददाता / देहरादून
दीवाली पर एनपीएसआर की टीम ने प्रोजेक्ट मुस्कान के तहत कुष्ठ रोगियों को कम्बल व जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री बांटकर उनके साथ दीपावली के त्योहार की खुशियां साझा कीं। एनपीएसआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने बताया कि इस साल उनकी संस्था की ओर से इस बार लगातार पांचवे साल भी प्रोजेक्ट मुस्कान का सफल आयोजन किया गया। प्रोजेक्ट मुस्कान की मंशा रहती है कि हर आर्थिक तंगी के कारण कोई परिवार दीपावली के त्योहार की खुशियों से महरूम न रह सके।
एनपीएसआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने बताया कि बीते पांच साल से दून के सामाजिक संगठनों, समाज सेवियों व बुद्धिजीवियों के सहयोग से दीपावली के मौके पर प्रोेजेक्ट मुस्कान के माध्यम से समाज के हर तबके तक खुशियां बांटी जाएं। उन्होंने बताया कि एनपीएसआर की इस मुहिम को सफल बनाने में हर साल की तरह इस साल भी सहियोगियों की मदद से इस पुनीत कार्य को सफल बनाया जा सका। उन्होंने बताया कि संजय कॉलोनी स्थित रफैल होम से होते हुए लक्खीबाग स्थित दरभंगा कॉलोनी में एकल जीवन व्यतीत कर रहे लोगों के चेहरों पर खुशी लाने का प्रयास को साकार करना बेहद शुकून भरा रहा।
इस मौके पर एनपीएसआर टीम के संरक्षक जीएस जस्सल, महासचिव एडवोकेट सुदेश उनियाल, फनेन्द्र मेंदी, सचिव सोमपाल सिंह, बीना शर्मा, कविता खान, अजित थापा, सीमा थापा, मनीषा जोशी सरकार, गोपाली, प्रवीन कुमार, अंशुमन थापा, ईशान खान, आलियाह खान, मधु मारवाह, विश्म्भर नाथ बजाज, जितेन्द्र डंडोना, रजनीश गोकुला आदि मौजूद रहे।