नशामुक्त और संस्कार युक्त समाज के लक्ष्य के साथ एनएसएस शिविर का शुभारंभ
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
देहरादून जिले के मालदेवता इंटर काॅलेज के छात्र-छात्राओं के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ नशामुक्त और संस्कार युक्त समाज के लक्ष्य के साथ किया गया। 1 जनवरी से 07 जनवरी, 2023 तक आयोजित होने वाले शिविर में छात्रों को सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक किया जाएगा।
रविवार को देहरादून के विकासखंड रायपुर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय शेरकी में एनएसएस के शिविर का शुभारंभ पीटीए अध्यक्ष राजेन्द्र रावत ने किया। उन्होंने शिविरि में शामिल सभी छात्रों को शुभकामनायें देते हुए एनएसएस की सीख को पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करने की अपेक्षा जताई।
मालदेवता इंटर काॅलेज के एनएसएस प्रोग्राम अफसर संजीव सैनी ने शिविर में शामिल सभी छात्रों से नियमों का पालन करने और पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
इस दौरान रा0प्रा0वि0 शेरकी के प्रधानाचार्य दिनेश नौटियाल, मालदेवता इंटर काॅलेज के वरिष्ठ प्रवक्ता भरत कुमार मिश्रा, देशबंधु बहुगुणा, सामाजिक कार्यकर्ता चन्दन सिंह पवांर, करन सिंह पंवार आदि ने भी अपने विचार रखे।