एनएसएस का विशेष शिविर – छात्रों को विधिक सेवा सहित कई जानकारियां दीं
डीबीएल संवाददाता/ घनश्याम मैंदोली/ घाट-चमोली
शहीद जगदीश प्रसाद पुरोहित राजकीय महाविद्यालय घाट, चमोली के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का फरखैत गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय फरखैत, घाट में आयोजित किया जा रहा है। मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के दूसरे दिन प्राथमिक विद्यालय फरखैत के छात्रों को विधिक सेवा सहित विभिन्न विषयों पर विषय विशेष विशेषज्ञों द्वारा जागरूक किया गया।
शिविर के दूसरे दिन मुख्य अतिथि विधिक सेवा प्राधिकरण जिला चमोली से मथुरा प्रसाद त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि घनश्याम मैंदोली, देवेश्वरी देवी ने छात्रों को विधिक सेवा के अलावा मानव तस्करी, साफसफाई, कोरोना बीमारी से बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
शिविर में कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना कुलदीप, महाविद्यालय की प्राध्यापक फरीन रानी 25 स्वयं सेवी छात्र उपस्थित रहे। प्रतिभागी छात्रों ने फरखैत गांव में श्रमदान भी किया।