उत्तराखंड
‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ – मालदेवता में एनएसएस के छात्रों ने रोपे पौधे
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
रा0इं0कॉ0 मालदेवता देहरादून के एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ कार्यक्रम के तहत बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मालदेवता सेल्फी प्वाइंट पर स्वच्छता अभियान के साथ ही छात्रों ने एक सुंदर वाटिका का निर्माण भी किया। वाटिका में मोरपंखी अशोक कनेर के 22 पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम अधिकारी रा0इं0कॉ0 मालदेवता संजीव कुमार सैनी ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता की दिशा में छात्रों द्वारा लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया गया है। एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक करने उनके योगदान और सहभागिता के प्रयास की निरंतरता को बढ़ाने का प्रयास जारी है और जारी रहेगा।