सामाजिक सरोकार
दीपावली के बाद अपने-अपने गांव की साफ सफाई में जुटे एनएसएस स्वयंसेवी
डीबीएल संवाददाता / देहरादून
दीपावली के बाद पाॅलीथिन और पटाखों के कचरे की साफ-सफाई किसी चुनौती से कम नहीं होता है। दून के रायपुर में मालदेवता के इंटर काॅलेज के एनएसएस स्वयंसेवी छात्रों ने दीपावली के बाद अपने-अपने गांव में कचरे को एकत्र कर स्वच्छता अभियान की सफलता का संदेश दिया।
मालदेवता इंटर काॅलेज की एनएसएस विंग के प्रोगाम आॅफीसर संजीव सैनी ने बताया कि उनके विद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवी छात्र स्वच्छता अभियान की सफलता के कार्य में मिसाल कायम कर रहे हैं। इन छात्रों ने पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए संकल्प लिया ळें इस बार उन्होंने अपने-अपने गांव में दीपावली के बाद सिंगल यूज पाॅलीथिन के कचरे को एक जगह इकट्ठा करने का काम किया है जिसका निस्तारण कार्य शीघ्र करवाया जायेगा।