उत्तराखंड
पंचायत चुनाव : उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चुनाव चिन्ह् आवंटन पर लगाई रोक

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
उत्तराखंड में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर हाईकोर्ट ने विचाराधीन एक रिट याचिका को आधार बनाते हुए चुनाव चिन्ह् आवंटन पर लगाई रोक लगा दी है। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार हाईकोर्ट ने 14 जुलाई को दोपहर 2 बजे तक चुनाव चिन्ह् आवंटन पर रोक लगाये जाने का आदेश दिया है।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने चुनाव चिन्ह् पर रोक लगाए जाने को लेकर कहा है कि यह निर्णय उत्तराखंड उच्च न्यायालय, नैनीताल में दायर रिट याचिका शक्ति सिंह बनवाल बनाम राज्य निर्वाचन आयोग एवं अन्य को पारित आदेश के संबंध में लिया गया है। आयोग द्वारा इस मामले में दायर प्रार्थना-पत्र पर मुख्य न्यायालय में सुनवाई सोमवार को होनी है।