डीएम दून का स्थलीय निरीक्षण: लापरवाही बरतने पर विकासनगर के तहसीलदार का वेतन रोका
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका ने तहसील विकासनगर के निरीक्षण के दौरान झाझरा स्थित भूमि के सम्बन्ध में उच्च न्यायालय और शासन के निर्देशानुसार अब तक कार्यवाही न करने एवं अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही को लंबित रखे जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने मामले में उप जिलाधिकारी, विकासनगर का स्पष्टीकरण, तहसीलदार विकासनगर का वेतन रोकने तथा सम्बन्धित पेशकार को प्रतिकूल प्रविष्टि निर्गत किये जाने के आदेश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने ग्राम समाज की भूमि पर अतिक्रमण पाये जाने पर अफसरों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने के लिए भी चेताया। उन्होंने तहसील विकासनगर तहसीलदार कोर्ट में लंबित वादों की स्थिति की जानकारी ली वाद लंबित होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तहसीलदार विकासनगर को सप्ताह में तीन बार कोर्ट लगाकर लंबित वादों को निस्तारित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न प्रमाण पत्रों की स्थिति, ई-डिस्ट्रिक्ट केंद्र में प्रमाण पत्र हेतु आवेदन एवं उनके निस्तारण की स्थिति की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि तहसील से जारी किए जाने वाले विभिन्न प्रमाण पत्रों को निर्धारित समय के भीतर जारी किये जायें।