उत्तराखंड
उत्तराखण्ड के IAS अफसर आपदा प्रभावितों को देंगे एक दिन का वेतन

डीबीएल संवाददाता / देहरादून
मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा की जायेगी धनराशि
उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले में धराली गांव सहित अन्य स्थानों पर आई भीषण आपदा के प्रभावितों की मदद को उत्तराखण्ड आई0ए0एस0 एसोसिएशन ने भी मददगार बनने को हाथ बढ़ाए हैं। उत्तराखण्ड आई0ए0एस0 एसोसिएशन की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आई0ए0एस0 अफसर अपना एक दिन का वेतन प्रभावितों की मदद के लिए देंगे।
उत्तराखण्ड आई0ए0एस0 एसोसिएशन के सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि एसोसिएशन की बैठक में प्रदेश में आई भीषण आपदा पर चर्चा के दौरान निर्णय लिया गया कि सभी आई0ए0एस0 अफसर अपनी पगार से एक दिन का वेतन प्रभावितों की मदद के लिए देंगे। यह धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से जरूरतमंदों की मदद के लिए प्रदान की जाएगी।