सारीगाड़ के पास कार दुर्घटना में एक घायल
उत्तरकाशी/डीबीएल संवाददाता। यमुनोत्री हाईवे पर शुक्रवार देर रात को बर्नीगाड़ सें सारीगाड़ जा रही एक कार सारीगाड़ के निकट अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमे सवार कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।नौगांव ब्लॉक के ग्राम गातु सारीगाड़ निवासी सुरेश (35 ) पुत्र नन्दू शुक्रवार को किसी काम से बर्निगाड़ गया हुआ था। रात करीब 9 बजे वह अपनी कार से बर्नीगाड़ से सारीगाड़ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सारीगाड़ के निकट कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई मे जा गिरी। कार गिरने की सूचना स्थानीय लोगों ने डामटा चौकी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही डामटा पुलिस के चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तथा रेस्क्यू कर कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल सुरेश को खाई से बाहर निकाला। जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डामटा में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने सुरेश की हालत को गंभीर देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून रेफर कर दिया।