“ऑपरेशन कालनेमि“ – कारी अब्दुल का हर पैंतरा दून पुलिस के सामने हुआ नाकाम

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
देवभूमि में धर्म की आड में लोगो की भावनाओं व आस्थाओं से खिलवाड करने वाले छद्म भेषधारियों के खिलाफ ’“ऑपरेशन कालनेमि“’ के तहत देहरादून पुलिस का अभियान लगातार जारी है। ढोंगी बाबा पुलिस से बचने के लिए हर तरह के पैंतरे इस्तेमाल कर रहे हैं मगर पुलिस उन्हें हवालात की हवा खिला रही है। दून के विकास नगर क्षेत्र में पुलिस ने जादूटोना, दैवीय प्रकोप का भय दिखा कर झाड़फूंक का हवाला देकर ठगने वाले कारी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया।
सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों का पालन करते हुए पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में साधु-संतों के भेष में घूम रहे 29 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार ढोंगी बाबाओ में 20 व्यक्ति अन्य राज्यो के रहने वाले हैं। प्रेमनगर पुलिस ने सड़क किनारे अतिक्रमण कर बनाये गये दवाखाने में छापेमारी की गई, जिसे रोशनाबाद हरिद्वार के रहने वाले दम्पत्ति द्वारा चलाया जा रहा था। दवाखाने में इलाज करने के नाम पर कई तरह की फर्जी दवाईयां बेची जा रही थीं।
लोगों को ठगने वाले गिरफ्तार अभियुक्त :
01- कारी अब्दुल रहमान पुत्र मो0 नजीर निवासी जमनीपुर, सहसपुर, हाल रामबाग, हरबर्टपुर, विकासनगर।
02- प्रकाश कुमार शर्मा पुत्र श्री रूप नारायण शर्मा निवासी ग्राम बेलाडी थाना भीवाडी, जिला अलवर, राजस्थान।
03- सन्तोष कुमार पुत्र सोबरन सिंह निवासी नसीमपुर फरैंजी थाना किशनी, जिला मैनपुरी, उ0प्र0।
04- अशोक पुत्र गजराज निवासी घैला थाना मडियाऊँ जिला लखनऊ उ0प्र0।
05- अहतेसाम पुत्र मुत्तजीर निवासी मालाहेडी थाना बेहट जिला सहारनपुर उ0प्र0।
06- राम अवतार पुत्र श्री देशराज निवासी उन्नाव उत्तर प्रदेश।
07- पप्पू पुत्र गजराज निवासी उन्नाव उत्तर प्रदेश,
08- रमेश गिरी पुत्र महेश गिरी निवासी बल्लबगढ़, हरियाणा
09- जय राम पुत्र हरकेश सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम तिसोदरा थाना नागल जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश
10- दीपू सिंह चौहान पुत्र गोखरन सिंह चौहान निवासी दुर्गा कॉलोनी कोमल पटटी जिला फरुखाबाद, उ0प्र0
11- अजति शर्मा पुत्र सुरेश शर्मा निवासी डारेखाम पो0ओ0 छकुराम परसरिया थाना नासिरगंज जिला साराराम बिहार
12- चौडी बाबा पुत्र श्री मगन सिंह नि0 ग्राम आसमां थाना पकरी ब्रामां जिला नवादा झारखंड
13- संदीप बाबा पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम चिरू मरचा थाना पुरलिया जिला पुरलिया पश्चिम बंगाल
14- उचित बाबा पुत्र सारणी निवासी ग्राम खैरा थाना तारापुर जिला मुंगेर बिहार
15- रामखेलावन पुत्र भगवती निवासी ग्राम हरी ग्राम थाना हरगांव सीतापुर उत्तर प्रदेश
16- अभि लाख पुत्र भनजीत निवासी चंडी पुल हरिद्वार