उत्तराखंड
बड़कोट में हुआ तहसील दिवस का आयोजन
शांति टम्टा/उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के बड़कोट विकासखण्ड में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने लोगों की समस्याएं सुनीं और मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए।
सोमवार को बड़कोट में आयोजित तहसील दिवस में जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने लोगों की समस्याएं सुनीं। इस मौके पर लोक निर्माण, सेवा योजना विभाग, मनरेगा, जिला पंचायत, पीएमजेएसवाई, राजस्व, कृषि, उद्यान, शिक्षा और समाज कल्याण आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
तहसील दिवस के मौके पर जिलाधिकारी ने लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान वृद्धा पेंशन, सड़क, ओलावृष्टि से नुकसान की भरपाई, छात्रवृत्ति, महाविद्यालय भवन निर्माण आदि मुख्य समस्याएं रखी गईं। स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से शराब की दुकान को किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग भी की।
Key Words : Uttarakhand, Uttarkashi, Barkot, Tahsil Divas, DM