पंचायतीराज विभाग के त्रैमासिक समाचार पत्र ‘‘वृत्तान्त’’ का विमोचन – सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार की दिशा में नायाब पहल
डीबीएल संवाददाता/देहरादून। सरकारी योजनाओं की आमजन को पूरी जानकारी पहुंचाने के लिए सूबे के पंचायतीराज विभाग ने एक और नायाब पहल की है। सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विभाग की पंचायतीराज विभाग के त्रैमासिक समाचार पत्र ‘‘वृत्तान्त’’ का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि विभागीय स्तर पर प्रकाशित किये जाने वाले ऐसे समाचार पत्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने में मददगार होते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि सरकारी की कल्याणकारी योजनाओं की पूरी जानकारी न होने के चलते जमीनी स्तर पर इसका लाभ नहीं मिल पाता है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस दिशा में पंचातयीराज विभाग की यह पहल मील का पत्थर साबित होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं ‘अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना, कृषकों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर उपलब्ध कराये जाने वाले लोन, स्वच्छता अभियान व विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं व लोक सेवा अभिकरण आदि पर लेख लिखे जाए। जिससे समाज के हर वर्ग को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी मिले, ताकि लोग अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि पंचायती राज के अलावा अन्य विभागों द्वारा किये जाए सराहनीय कार्यों पर भी सक्सेस स्टोरी बनाई जाये।
सचिव पंचायतीराज डी. सेंथिल पाण्डियन ने कहा कि पंचायतीराज विभाग के इस त्रैमासिक समाचार पत्र ‘‘वृत्तान्त’’ के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर से प्रदेश भर तक सरकारी योजनाओं व विभन्न विभागों द्वारा किये जा रहे विशिष्ट कार्यों की जानकारी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि इस समाचार पत्र के माध्यम से ग्राम्य विकास के लिए अन्य राज्यों में भी जो अच्छे कार्य हो रहे हों, उन कार्यों का भी उजागर किया जायेगा। प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से ग्राम्य विकास से जुड़ी ऐसी योजनाएं जो ग्राम पंचायत स्तर पर क्रियान्वित हो रही हैं, उनकी भी जानकारी दी जायेगी।
निदेशक पंचायतीराज एच.सी. सेमवाल ने कहा कि ‘सबका साथ-सबका विकास’ के उद्देश्य को लेकर पंचायती राज विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा ‘वृत्तान्त’ समाचार पत्र के माध्यम से त्रिस्तरीय पंचायत स्तर पर किये जा रहे कार्यों व सरकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को मिलेगी। स्वच्छ ग्राम पंचायत अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है। ग्राम पंचायतों में कूड़ा निस्तारण के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जानकारियों के प्रचार-प्रसार को और गति प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक पंचायतीराज राजीव त्रिपाठी, पूर्व संयुक्त निदेशक डी.पी. देवराड़ी, वित्त नियंत्रक प्रतिभा पेन्यूली, जिला पंचायत राज अधिकारी देहरादून एम जफर खान, जितेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।