क्राइम
कंडोली में महिला चोर गैंग की दहशत
उदय राम ममगाईं / डीबीएल संवाददाता, देहरादून।
रायपुर विकासखंड के कंडोली में इन दिनों महिला चोर गैंग की दहशत ने क्षेत्रवासियों की नींद उड़ा दी है। इस गैंग के सदस्य सड़क किनारे बिछाई गई नालियों की जालियां,घरों के आगे बिछाये गए लोहे के रैंप और अन्य सामान पर हाथ साफ कर रहे हैं।
कुछ घरों में लगे सीसी कैमरे फुटेज से पता चला है कि चोर गैंग की महिला सदस्य आधी रात के वक्त चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रही हैं। कंडोली वासियों ने पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और चोरी करने वाले इस गैंग की दहशत से निजाद दिलाने की मांग की है।