एनएच घोटाले में एसआईटी के सामने पेश होंगे पीसीएस अफसर
देहरादून। तीन सौ करोड़ के एनएच मुआवजा घोटाले में एसआईटी ने गुरूवार को एनएचएआई के पूर्व परियोजना निदेशक व उप प्रबंधक से पूछताछ की। बयानों की वीडियोग्राफी कराई जा रही है।
एसपी क्राइम कमलेश उपाध्याय एवं एसआईटी के विवेचक सीओ सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने एसएसपी दफ्तर में घोटाले के वक्त परियोजना निदेशक के पद का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे तकनीकी प्रबंधक टीएन गावासाने से पूछताछ शुरू की। साथ ही एनएचएआई के उपप्रबंधक अनुज सिंह के भी बयान रिकार्ड किए। सूत्रों के मुताबिक एसआईटी ने भुगतान की प्रक्रिया के बारे में अनेक क्रास सवाल किए। पुलिस कप्तान सदानंद दाते ने बताया कि एसआईटी ने जांच में पीसीएस अफसरों को भी तलब किया है। सूत्रों का कहना है कि इन अफसरों से भी पूछताछ होगी।
एसआईटी बेहद बारीकी से इस घोटाले की जांच कर रही है। एक एक अधिकारी से छह से सात घंटे तक पूछताछ की जा रही है। दरअसल, एसआईटी की जांच में डबल लॉक में रखे दस्तावेज आड़े आ रहे हैं। एसआईटी को जब यह दस्तावेज हाथ लगेंगे तो जांच में और तेजी आएगी।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, NH Scam, PCS Officers, SIT