स्मार्टसिटी : दूनवासियों को आदतों में लाना होगा सुधार – अनूप नौटियाल
प्लास्टिक और कचरे से 300 पौधों के पनपने पर मंडराया खतरा
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
देहरादून के लोगों को कूड़ा निस्तारण को लेकर अपनी आदतों में सुधार लाना होगा ताकि स्मार्ट सिटी दून के तगमे को कायम रखा जा सके। एसडीसी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल ने कूड़ा निस्तारण को लेकर दूनवासियों को आदतों में सुधार लाने की नसीहत के साथ नगर निगम देहरादून से कूड़ा कलेक्शन व्यवस्था की मजबूती पर भी जोर दिया है।
लंबे समय से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पर्यावरण संरक्षण और साॅलेडवेस्ट मैनेजमेंट इस्यू पर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही एसडीसी फाउंडेशन ने कूड़ा निस्तारण को लेकर दूनवासियों की आदतों पर कड़ा ऐतराज जताया है। फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि सड़क किनारे कूड़ा फेंकना दूनवासियों में एक बीमारी की तरह है। पढ़ेलिखे प्रबुद्ध लोगों के शहर देहरादून में अपने घर के कूड़े कबाड़ को सड़कों के किनारे फेंकना बेहद दुःखदायी है।
उन्होंने कहा कि बसंतबिहार क्षेत्र में बीते दिनों एसडीसी फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने सड़क किनारे करीब 300 पौधे रोपे थे लेकिन यहां रहने वाले लोगों के प्लास्टिक और कचरे से इन पौधों के पनपने पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। एसडीसी फाउंडेशन के प्यारे लाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर रविवार को पौधों के आसपास कचरे के निस्तारण के लिए सफाई अभियान चलाया।