विश्व पर्यावरण दिवस पर जनपद उत्तरकाशी में विभिन्न विभागों द्वारा किया गया वृक्षारोपण
उत्तरकाशी डीबीएल संवाददाता | – जनपद उत्तरकाशी में विभिन्न विभागों द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वृक्षारोपण व विचार गोष्ठियों का आयोजन किया गया। बड़कोट में वन विभाग व नगर पालिका ने छटांगा में स्मृति वन में वृक्षारोपण किया। विश्व पर्यावरण दिवस को स्वच्छ भारत, स्वच्छ गढ़वाल, स्वच्छ जनपद, स्वच्छ निकाय व स्वच्छ ग्राम संकल्प के साथ मनाया गया। जिसमे जनता ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। जनपद मुख्यालय में भी विकास भवन, आवासीय कालोनी सहित विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। हिना व सिंगोटी में वृक्षारोपण किया गया। आर्च ब्रिज चिन्यालीसौड़ में भी वृक्षारोपण किया गया बड़कोट में नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत, प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप कुमार सहित भारी संख्या में कर्मचारी व नागरिक उपस्थित रहे। वही नगर पंचायत पुरोला के नगर अध्यक्ष ने नगर वासियों से पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय योगदान देने की अपील की इस अवसर पर नगर में स्वच्छता अभियान चला कर जन जागरूकता कार्यक्रम किया, इसके उपरांत नगर पंचायत कार्यालय में एक स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई और पुरोला को प्रदूषण मुक्त बनाने का संकल्प लिया | नगर वासियों को घर घर जाकर कूड़दान वितरित किए गए | इस अवसर पर नगर अध्यक्ष हरिमोहन नेगी अधिशासी अधिकारी शिव कुमार सिंह चौहान कनिष्ठ अभियंता योगेंद्र सिंह बलदेव सिंह नेगी सातों वार्ड के सभासद सहित व्यापार मंडल अध्यक्ष आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे |