पोको ने लांच किया नवीनतम तकनीक वाला M8 5G स्मार्ट फोन

डीबीएल संवाददाता।
मोबाइल फोन की अहम कंपनी पोको ने नवीनतम तकनीक वाला स्मार्ट फोन पोको M8 5G लांच किया है। यह स्मार्टफोन एक स्लिम, लाइटवेट डिज़ाइन, शानदार एमोलेड डिस्प्ले, भरोसेमंद परफॉर्मेंस और पूरे दिन चलने वाली बैटरी के संयोजन के जरिये महत्वपूर्ण अपग्रेड लेकर आया है।
इसे उन यूजर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जो स्ट्रीमिंग, गेमिंग, सोशल मीडिया, फोटोग्राफी और दैनिक उत्पादकता के लिए अपने स्मार्टफोन पर निर्भर रहते हैं, पोको M8 5G वास्तविक दुनिया के उपयोग को बेहतर बनाने वाले व्यावहारिक अपग्रेड पर फोकस करता है।
शाओमी इंडिया के चीफ बिजनेस ऑफिसर संदीप सिंह अरोड़ा ने बताया कि पोको M8 5G सीरीज में किफायती दाम के साथ महत्वपूर्ण तकनीक देने पर जोर दिया गया है। उन्होंने आशा जताई है कि पोको M8 5G सीरीज पोको फोन इस्तेमाल करने वालों को बेहतर गुणवत्ता के चलते जरूर पसंद आएगी।
