अपना दून
कांवड यात्रा : ऋषिकेश में अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाही

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
देहरादून जनपद के वरिष्ठ पुलिस कप्तान के निर्देशों का पालन करते हुए ऋषिकेश में आगामी कांवड यात्रा के दौरान यातायात को बाधित करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है।
गुरूवार को को कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत नटराज से श्यामपुर फाटक के बीच पुलिस तथा नगर निगत की संयुक्त टीम द्वारा अभियान चलाते हुए सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से सडक किनारे दुकानो के बाहर सामान लगाने रेहडी ठेली लगाकर यातायात में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी। इस दौरान पुलिस एक्ट के अन्तर्गत 25 लोगों का चालान करते हुए रुपये 12500 का जुर्माना किया गया। अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध चलाये गये अभियान के दौरान 32 से अधिक स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटाया गया।