खेतों के मुआवजे को भटक रहे हैं गरीब किसान
बड़कोट /डीबीएल संवाददाता। लोनिवि के अंतर्गत निर्माणाधीन सुनाल्डि-डांडागांव मोटर मार्ग पर किसानों को उनके खेतों का मुआवजा नहीं मिल पाने से किसानों में आक्रोश है। खेतों का मुआवजा न मिल पाने से नाराज किसानों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन भेज कर उचित कार्यवाही की मांग की है।नौगांव ब्लॉक के अंतर्गत बीते वर्ष से सुनाल्डि-डांडा गांव मोटर मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन इस मोटर मार्ग से प्रभावित कुछ किसानों को उनके खेतों का मुआवजा नहीं मिल पाया है। किसानों को भूमि का प्रतिकर न मिलने से नाराज किसानों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा है। जिसमें किसान राजेश कुमार का कहना है कि वह खेतों के प्रति कर भुगतान को लेकर विभाग के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उन्हें उनके खेतों के मुआवजे का भुगतान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि विभागीय कर्मियों द्वारा उनके खेतों की रजिस्ट्री करने के लिए उनसे रुपए जमा करने को कह रहे हैं। लेकिन, वे अनुसूचित जाति के गरीब परिवारों से हैं। ऐसे में विभाग द्वारा रजिस्ट्री का पैसा लिया जाना गलत है।वहीं लोनिवि के अधिशासी अभियंता एसके गर्ग का कहना है कि विभाग द्वारा मुआवजे के भुगतान के लिए किसी भी प्रकार का पैसा किसानों से नही लिया जाता है।