उत्तराखंड
पहाड़ में प्री-मानसून बारिश का कहर
शांति टम्टा
उत्तरकाशी। उत्तराखंड में प्री-मानसून बारिश से जहां चारधाम यात्रा प्रभावित हो रही है वहीं स्थानीय स्तर पर नुकसान की खबरें भी मिल रही हैं। दून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग सहित कई अन्य जिलों में शुक्रवार दोपहर बाद हुई तेज बारिश के कारण देहरादून-यमुनोत्री राजमार्ग पर सुमन क्यारी के निकट मलबा आने से करीब 1 किमी लंबा जाम लग गया। सूचना पर तकरीबन एक घंटे बाद मौके पर पहुंची विभागीय कर्मचारियों की टीम ने जेसीबी की मदद से यातायात को सुचारू किया।
वहीं बड़कोट नगरपालिका के वार्ड नं. 3 में पालिका कार्यालय के समीप ईंट से भरा एक ट्रक बारिश के कारण सड़क किनारे कच्ची जमीन में धंस गया। गनीमत यह रही कि चालक की सूझबूझ से सड़क के नीचे आवासीय भवनों पर मंडराया खतरा टल गया।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Pre Mansoon, Rain