झंडा जी मेले की तैयारियां पूरी – मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने दीं शुभकामनायें
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को देहरादून में आयोजित झंडा मेला की बधाई व शुभकामनायें दी है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि प्रेम, सद्भावना, भाईचारा, मानवता व विश्वास से ओत-प्रोत ऐतिहासिक झंडा मेला विशिष्ट परंपराओं को समेटे है। झंडा मेला विश्वास और श्रद्धाभाव का मेला है। उन्होंने कहा कि गुरू राम राय महाराज की सीख एवं उनका संदेश आज कहीं अधिक प्रासंगिक है। हमें अपनी इस सौहार्दपूर्ण परम्परा को बनाये रखना है तथा समाज के हर वर्ग की राज्य के विकास में भागीदारी सुनिश्चित करनी है।
6 मार्च से शुरू होने वाले झंडा जी मेले में शामिल होने के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में संगतों सहित पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, यूपी, राजस्थान समेत देश के अलग-अलग हिस्सों से भारी संख्या में श्रद्धालु दरबार साहिब पहुंच रहे हैं। करीब साढ़े तीन सौ साल पुराने झंडा जी मेले को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। हर साल की तरह इस बार भी नब्बे फीट ऊंचे झंडा पर जी सादे, मारकीन और दर्शनी गिलाफ चढ़ाए जाएंगे।
झंडा जी मेला गुरु राम राय महाराज के जन्मदिवस के अवसर पर किया जाता है। दरबार मेला संचालन समिति के प्रबंधक केसी जुयाल ने कहा है कि मेला प्रबंधन की ओर से संगतों के भोजन, ठहरने, पानी व स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है। एसजीआरआर बिंदाल, तालाब, मातावाला बाग, राजा रोड सहित शहर की विभिन्न धर्मशालाओं में संगतों की रहने की व्यवस्था की गई है।
Key Words : Uttrakhand, Dehradun, Jhanda ji mela, Preparations, CM, Wishes