राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल : देहरादून जेल में बंदियों को किया जागरूक

डीबीएल संवाददाता ।
उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में अंतराष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में जिला जेल देहरादून में बंदियों को सकारात्मक सोच और सामाजिक सरोकारों से जोड़ने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण और विशेषज्ञों ने उन्हें कानूनी अधिकारों सम्बंधी जानकारी दी।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून सीमा डुँगराकोटी ने बताया कि उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून प्रेम सिंह खिमाल के दिशा निर्देशन में अंतराष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस के मौके पर जिला जेल देहरादून में बंदियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बंदियों के स्वास्थ्य जांच भी की गई और जरूरी दवाइयां वितरित की गईं। शिविर में डिप्टी लीगल एड डिफेन्स काउंसिल शमीम काशिफ, असिस्टेंट लीगल एड डिफेन्स काउंसिल नीतीश भडूला, जेलर पवन कोठारी सहित विषय विशेषज्ञों ने बंदियों की काउंसलिंग की और नेल्सन मंडेला के जेल में बिताए गए अनुभवों को साझा किया गया।