उत्तराखंड
सूबे के दिव्यांगों की समस्याओं का शीघ्र होगा निराकरण : मुख्यमंत्री
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से शुक्रवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में राष्ट्रीय दिव्यांग अधिकार एवं कर्तव्य मंच के प्रतिनिधियों ने भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल ने प्रदेश के दिव्यांगजनों की विभिन्न समस्याओं से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने राष्ट्रीय दिव्यांग अधिकार एवं कर्तव्य मंच के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि उनकी विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र प्रभावी प्रयास सुनिश्चित किये जायेंगे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय विकलांग अधिकार एवं कर्तव्य मंच के अध्यक्ष अमित डोभाल, अनन्त मेहरा, अरविन्द चौहान, बिमला रानी, अपूर्व नौटियाल, अनिल सक्सेना, संजय बंगारी आदि उपस्थित थे।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, CM, Problems of Diviyange, Resolved Soon