एनसीसी का गौरवपूर्ण इतिहास – सीएम धामी
डीबीएल संवाददाता / देहरादून
73वें एनसीसी स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एनसीसी निदेशालय घंघोड़ा में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया उन्होंने कहा कि एनसीसी का एक गौरवपूर्ण इतिहास रहा है। इस मौके पर एनसीसी कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। उत्कृष्ट कार्य के लिए कैडेट्स एवं सिविल स्टाफ को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मंगलवार को एनसीसी स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि एनसीसी एक संगठन से ज्यादा एक मिशन है, जिसका उद्देश्य है देश की युवाशक्ति में अनुशासन, दृढ़ निश्चय निर्धारण और राष्ट्र के प्रति निष्ठा को मजबूत करना है। एनसीसी देश के युवाओं को उनकी वास्तविक क्षमता का अनुभव करने और राष्ट्र निर्माण में योगदान का एक शानदार अनुभव प्रदान करता है। सेनाओं से अलग भी, देश का शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र हो जहां एनसीसी के बहादुर कैडेट्स ने अपनी प्रतिभा का परचम न लहराया हो।
कार्यक्रम में एनसीसी के अपर महानिदेशक मेजर जनरल पीएस दहिया, ब्रिगेडियर एसएस डड्वाल, रवीन्द्र गुरुंग, कर्नल रमन अरोड़ा, सहित गणमान्य मौजूद रहे।