उत्तराखंड
कोरोना संक्रमण से मां-बाप खोने वाले मासूमों को सहारा देगी सरकार – हेल्पलाइन नंबर 1098 पर दें सूचना
उदय राम ममगाईं/ देहरादून
राज्य में कोरोना संक्रमण के भीषण प्रकोप के समय इस महामारी के नियंत्रण एवं राहत कार्यों को लेकर उत्तराखंड सरकार की ओर से हर संभव प्रयास जारी हैं। सूबे के महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग ने कोरोना से दुर्भाग्यवश मां-बाप खोने वाले बच्चों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1098 जारी कर इस मामले की सूचना देने की अपील की है।
विभाग की ओर से जारी की गई सूचना में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्या ने कहा है कि यदि राज्य में किसी दम्पति की कोरोना के कारण मौत हो जाती है और उनके बच्चों की देखभाल करने वाला कोई नहीं है तो ऐसे बच्चों का संरक्षण सरकार करेगी। राज्य के जनपद स्तर पर सम्बन्धित जिलाधिकारी एवं राज्य स्तर पर निदेशक महिला कल्याण को इस कार्य के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है।