महिला दिवस पर पीआरएसआई की गोष्ठी – उत्कृष्ट कार्यों के लिए महिलाओं को किया सम्मानित
देहरादून। महिला दिवस के मौके पर पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया के देहरादून चैप्टर की ओर से ‘प्रगति पथ पर महिला शक्ति ’ विषय पर एक गोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सात महिलाओं को सम्मानित भी किया गया।
महिला दिवस के अवसर पर पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत पाठक ने कहा कि महिलायें आज अपनी प्रतिभा के दम पर हर क्षेत्र में परचम लहरा रही हैं।
मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं।
अलकनन्दा अशोक ने कहा कि महिलाओं को अब अपने खिलाफ होने वाले शोषण के विरुद्ध भी आवाज बुलंद करनी चाहिए।
गति फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल ने कहा कि आज समाज में व्याप्त बुराइयों के खिलाफ सभी को जागरूक होना होगा।
पीआरएसआई देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष विमल डबराल ने गोष्ठी का संचालन और सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर पीआरएसआई देहरादून चैप्टर के सचिव अनिल सती, कोषाध्यक्ष सुरेश भट्ट, विकास, हेम प्रकाश, वैभव गोयल, महेश खंखरियाल, डॉ शुशील राय, पीआरएसआई लखनऊ चैप्टर की अध्यक्ष मोनालिसा आदि मौजूद थे।
इन महिलाओं का हुआ सम्मान :
शिक्षा के क्षेत्र में मेजर प्रेमलता वर्मा, नीलम नौटियाल, पूजा पोखरियाल,
शक्ति मिनोचा, साहित्य के क्षेत्र में प्रेमलता सजवाण, युवा महिला उद्यमी शिल्पा भट्ट बहुगुणा सहित जनसंपर्क के क्षेत्र में ज्योति नेगी।