पीआरएसआई देहरादून चैप्टर और जागृति फाउंडेशन का रक्तदान शिविर – 82 लोगों ने किया रक्तदान
देहरादून। पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी आफ इंडिया देहरादून चैप्टर और जागृति फाउंडेशन के तत्वावधान में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सिनौलार स्थित जागृति फाउंडेशन परिसर में इस अवसर पर 82 रक्त दाताओं द्वारा स्वैच्छिक रक्त दान किया गया। इस मौके पर में 98वीं बार रक्तदान करने पहुंचे यूथ रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष अनिल वर्मा को ’लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड-2018’ एवं 55वीं बार स्वैच्छिक रक्तदान कर रहे समाजसेवी संदीप पटवाल को भी सम्मानित किया गया।
शिविर के दौरान अपने संबोधन में मुख्य अतिथि पीआरएसआई अध्यक्ष विमल डबराल ने कहा कि रक्तदान करना मानवता की पहचान है। रक्तदान करना हमारा सामाजिक दायित्व है। डबराल ने युवा रक्तदाताओं से अपील करी कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को यथासंभव रक्तदान करते रहना चाहिए, जिससे ब्लड बैंकों में हमेशा जरूरतमंदों के लिए रक्त की उपलब्धता बनी रहे और किसी की भी मौत रक्त के अभाव में न हो।
इन्द्रेश हास्पिटल की ब्लड बैंक अधिकारी डॉ. ऋचा मित्तल ने कहा कि अभी तक मानव रक्त का विकल्प नहीं खोजा जा सका है, इसलिए प्रत्येक मनुष्य का नैतिक दायित्व है कि वह स्वेच्छापूर्वक रक्तदान करे।
जागृति फाउंडेशन के निदेशक प्रीत कोहली ने कहा कि किसी की जिंदगी जब केवल रक्तदान पर ही टिकी हो तो रक्तदान ही जीवनदान बन जाता है और इसीलिये इसे महादान भी कहा जाता है।
यूथ रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अनिल वर्मा ने कहा कि आधुनिक चिकित्सा विज्ञान की खोजों में से एक ब्लड ट्रांसफ्यूजन द्वारा प्रतिवर्ष लाखों लोगों की जान बचाई जाती है लेकिन यह भी सत्य है कि समय पर रक्त न मिल पाने के कारण बडी़ संख्या में लोग असमय ही मृत्यु का शिकार हो जाते हैं।
शिविर के आयोजन में इंद्रेश हास्पिटल के ब्लड बैंक कोऑर्डिनेटर अमित चन्द्रा, मोहित चावला, नवीन शुक्ला, अरुण रावत, लेखनी सेमवाल, परवेज, नेहा अग्रवाल, भूपेश सिंह, मानस घिल्डियाल, मिहिर सहित पीआरएसआई से मनोज गोविल एवं विकास कुमार का सराहनीय योगदान रहा। इस मौके पर क्षेत्र के लोगों को भी रक्तदान करने के लिए जागरूक किया गया।
Key Words : Uttrakhand, Dehradun, Blood Donation Camp, PRSI Dehradun Chapter, Jagrati Foundation