सचिन रावत।
थाना क्षेत्र बडकोट के अंतर्गत पौंटी गांव से लापता चल रही दोनों लडकियों को पुलिस ने बरामद कर राहत की सांस ली है। घटना में संलिप्त महिला सहित अन्य आरोपियों पर पुलिस ने पोस्को सहित विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बडकोट के पौंटी गांव से गायब चल रही दो नाबालिक लडकियों में से एक को पुलिस ने शाहपुर जिला जींद हरियाणा जबकि दूसरी लडकी को पुरोला बाजार से बरामद कर लिया है। पीडिताओं ने बताया कि हरियाणा के कुछ लोग उन्हें शादी का झांसा देकर बरगला कर ले गये थे।
आपको बताते चलें हरियाणा के कुछ लोग रिश्तेदारी के बहाने 20 फरवरी को पौंटी गांव आये थ,े तब से ही दोनों लडकियां गायब चल रही थी। थानाध्यक्ष बडकोट संतोष कुंवर ने बताया कि उत्तरकाशी जिले के पुरोला से शीला नाम की महिला इस घटना में संलिप्त है जिसकी हरियाणा में ससुराल है। महिला पर संदेह होने पर पुलिस ने पूछताछ की जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने हरियाणा में टीम भेजकर दबिश दी और एक लडकी को बरामद किया, जबकि दूसरी लडकी को पुरोला बाजार से बरामद कर लिया गया है। उन्हांने कहा कि आरोपी फरार चल रहे हैं जिनको जल्द ही पकड लिया जायेगा।
Key Words : uttarkashi, paunty village, crime, poolish,