स्वास्थ्य

खसरा और रूबेला उन्मूलन के लिए 21 जुलाई से शुरू होगा अभियान

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।

खसरा और रूबेला उन्मूलन अभियान को लेकर अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा की अध्यक्षता में शनिवार को एनआईसी सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। जिसमें खसरा रूबेला उन्मूलन अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए गए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि जिला टास्क फोर्स का मुख्य उद्देश्य जिले से 2026 तक खसरा और रूबेला का उन्मूलन किया जाना हैं। इस अभियान के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन को लेकर केंद्र सरकार ने रोड मैप तैयार किया है। जिसमें 05 वर्ष की आयु तक के बच्चों को जो खसरा और रूबेला वैक्सीन से अप्रतिरक्षित है, उनका टीकाकरण किया जाएगा। साथ ही समुदाय में बुखार के साथ लाल चकत्ते दाने वाले रोगियों की पहचान एवं उपचार किया जाएगा।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून डॉ. दिनेश चौहान ने बताया कि खसरा और रूबेला वैक्सीन बच्चों को जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित रखती हैं। लक्ष्य प्राप्ति के लिए जिले में तीन चरणों में विशेष टीकाकरण सप्ताह आयोजित किया जाएगा। पहला चरण दिनांक 21 जुलाई से 31 जुलाई, 2025 तक, दूसरे चरण दिनांक 19 अगस्त, 2025 से 29 अगस्त, 2025 तक एवं तीसरे चरण दिनांक 18 सितम्बर, 2025 से 29 सितम्बर, 2025 तक आयोजित किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button